प्रो कबड्डी लीग के पांचवे सीजन में तेलुगु टाइटंस ने अपनी तीसरी जीत दर्ज की। तेलुगु टाइटंस ने तमिल थलाइवाज को मात दी। तेलुगु टाइटंस ने तमिल थलाइवाज को रोचक मुकाबले में 33-28 से मात दी।

डिफेंडर सोमबीर के दमदार प्रदर्शन से तमिल थलाइवास को गुरुवार को मुकाबले में 33-28 से शिकस्त दी। सोमबीर ने टाइटंस के लिए 10 अंक जुटाए। इटंस ने अपने आधे अंक डिफेंस से जुटाए। तेलुगु टाइटंस को अब तक आठ मैचों में हार का समना करना पड़ा है जबकि तमिल थलाइवाज ने चार मैच गंवाए हैं। तेलुगु के 12 मैचों से 23 अंक हो गए हैं। तमिल थलाइवास को आठ मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा और उसके खाते में 15 अंक हैं।

पहले मैच में तेलुगु टीम पहले हाफ तक 12-9 से आगे थी। तब दोनों टीमों के बीच मात्र तीन अंकों का फासला था, लेकिन तेलुगु टीम ने दूसरे हाफ में अपने खेल को और ऊपर उठाते हुए अपनी बढ़त को मजबूत कर दिया। खेल खत्म होने से दो मिनट पहले तक थलाइवाज की टीम महज एक अंक (28-29) से पिछड़ रही थी, लेकिन आखिरी के दो मिनट में टाइटंस ने चार अंक जुटा कर 33-28 से मैच जीत लिया। तमिल के लिए अजय ठाकुर ने सर्वाधिक आठ अंक जुटाए।

तेलुगु टाइटंस ने रेड में 12, टैकल में 16, ऑलआउट में 2 और अतिरिक्त 3 अंक हासिल किए। वहीं तमिल थलाइवाज ने रेड में 16, टैकल में 8, ऑलआउट में 2 और अतिरिक्त 2 अंक हासिल किए।