कॉक

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैनचेस्टर में चल रहे आखिरी टेस्ट में अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने विकेट के पीछे अपना ‘शतक’ पूरा कर लिया। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अपने 100 शिकार पूरे कर लिए। डी कॉक सबसे तेज 100 शिकार करने वाले दुनिया के दूसरे विकेटकीपर हैं।

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट सबसे तेज 100 शिकार करने के मामले में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 22 टेस्ट में ये कारनामा किया था। डी कॉक ने 23 टेस्ट में विकेट के पीछे अपने 100 शिकार पूरे किए।

डी कॉक के नाम 93 कैच और 7 स्टंपिंग्स हैं। द.अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर मार्क बाउचर ने भी 23 टेस्ट में विकेट के पीछे 100 शिकार किए थे। डी कॉक ने मैनचेस्टर टेस्ट में 3 कैच पकड़े हैं। पहला कैच उन्होंने कीटन जेनिंग्स का पकड़ा था। इसके बाद डी कॉक ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक का कैच लपका। डी कॉक ने तीसरा कैच टॉम वेसले का लपका।आपको बता दें डी कॉक वनडे में भी 111 कैच और 6 स्टंपिंग्स कर चुके हैं।