Rabri Devi, Nitish Kumar, Bihar CM, Security

पटनाः बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर तैनात सुरक्षा में की गई कटौती पर मचा बवाल थमने का नाम नहीं रहा है। राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दूसरा पत्र लिखकर विस्तृत सुरक्षा विवरणी व कटौती पर स्पष्टीकरण मांगा है।

Rabri Devi, Nitish Kumar, Bihar CM, Security

इसके साथ ही राबड़ी देवी ने कहा कि बिना समीक्षा किए सुरक्षा बलों को हटा लेना और मध्यरात्रि में बिना लिखित आदेश दिखाए सुरक्षाकर्मियों को वापिस बुला लेना, मेरे  परिवार के प्रति खतरनाक मंसूबों का सूचक है। उन्होंने कहा कि ऐसे भी किसी भी अप्रिय घटना की जिम्मेवारी गृह विभाग की होगी।

Rabri Devi, Nitish Kumar, Bihar CM, Security

बता दें कि मंगलवार को राबड़ी देवी के आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को वापस बुला लिया गया था जिसके बाद विपक्ष ने मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा। इसके बाद राज्य सरकार ने अपना फैसला वापस लेते हुए राबड़ी देवी के आवास पर तैनात सुरक्षा को फिर से बहाल कर दिया लेकिन उन्होंने सुरक्षा वापस लेने से इनकार कर दिया है। राबड़ी देवी का कहना है कि पहले उनकी सुरक्षा को हटाने का विस्तृत कारण बताया जाए।