जोधपुर गाइड एसोसिएशन ने बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को जोधपुर टूरिस्ट एसोसिएशन का मेंबर बनाने का फैसला लिया है। राजस्थान की इमारतें ,पुराने रजवाड़े और गुलाबी शहर हमेशा से ही पर्यटन का केंद्र रहा है जिसकी वजह से यहाँ देश-विदेश से हर रोज लाखों लोग आते हैं ,जिसकी वजह से यहाँ टूरिस्ट गाइड की तादात सबसे ज्यादा है,और यहाँ टूरिस्ट गाइड एक बड़ा पेशा बन गया हैं। जोधपुर गाइड एसोसिएशन 148 मेंबर्स की एक टीम हैं जो राजस्थान के टूरिज़्म और टूरिस्ट गाइड को बढ़ावा देने का काम कर रही है।

जोधपुर एसोसिएशन ने शाहरुख़ खान को अपना मेंबर बनाते हुए ख़ुशी प्रकट की है क्योँकि शाहरुख अगर इस टीम का हिस्सा बनते हैं तो इसे जोधपुर टूरिस्म को बहुत फायदा होगा।

शाहरुख जो अपनी आने वाली फिल्म जब हैरी मेट सेजल में एक टूरिस्ट गाइड का ही किरदार निभा रहे हैं ,उनके इस किरदार की तारीफ़ करते हुए कहा की शाहरुख ने टूरिस्ट गाइड का किरदार निभाकर बाकी टूरिस्ट गाइड को भी इस काम के लिए प्रेरित किया हैं।

जोधपुर एसोसिएशन के प्रेसीडेंट रतन कुमार राठौड़ ने शाहरुख़ खान को एसोसिएशन का मेंबर बनने पर काफी प्रसन्नता प्रकट करी है और शाहरुख़ के मेंबर बनने को जोधपुर टूरिस्ट के लिए गर्व की बात बताया है। बॉलीवुड में इससे पहले गाइड का रोल देव आनंद ने फिल्म गाइड में निभाया था जो फिल्म उस दशक की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी।

हैरी मेट सेजल का निर्देशन इम्तिआज़ अली कर रहें हैं ,रब ने बना दी जोड़ी के बाद एक बार फिर अनुष्का शर्मा इस फिल्म में शाहरुख़ की हीरोइन बनी हैं। हैरी मेट सेजल 4 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज़ होगी।