तमिलनाडु

“यह सिस्टम सड़ चुका है और इसमें बदलाव के लिए बड़े सुधार की जरूरत है। शुक्रवार को सिनेप्रेमियों के दिलों में राज करने वाले रजनीकांत ने इशारा करते हुए कहा। रजनीकांत के ताजा बयानों से लग रहा है कि वे जल्द ही अब राजनीति में पदार्पण करने वाले है। रजनीकांत की ओर से अपने फैन्स को दिए जा रहे बयानों से भी जाहिर हो रहा है।

रजनीकांत के राजनीति में आने की अटकलों के बाद ही तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम काफी खुश नजर आए। पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि वो एक अच्छे इंसान हैं और यदि वो पॉलिटिक्स में आते हैं तो उनका स्वागत है।

रजनीकांत की राजनीति में आने की अटकलों के बीच यह भी चर्चा है कि वे बीजेपी में शामिल हो सकते है। हो सकता हे रजनीकांत किसी पार्टी में जाने कि बजाय अपनी खुद की पार्टी भी बना सकते हैं। तमिलनाडु में बीजेपी की स्थिति बेहतर नहीं है। बीजेपी हो सकता है रजनीकांत के सहारे एक बेहतर ‘किक’ की उम्मीद तलाश रही हो।तमिलनाडु की राजनीति में बीजेपी की पैठ ना के बराबर है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारक एस गुरुमूर्ति 66 साल के रजनीकांत को नई पार्टी बनाने के लिए प्रेरित कर रहे है। तमिलनाडु में मौजूदा राजनीतिक स्थिति से रजनीकांत काफी नाखुश हैं। इसी वजह से उनके राजनीति में आने को लेकर कयास तेज हो गए हैं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारक एस गुरुमूर्ति रजनीकांत और बीजेपी को एक मंच पर लाने के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं। तमिलनाडु में रजनीकांत को हर उम्र के लोग चाहते हैं। मौजूदा वक्त में जिस दौर से राज्य की राजनीति गुजर रही है। रजनीकांत राजनीति में आने से वो बड़ी ताकत बनकर उभरेंगे।