अश्विन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चौथे टेस्ट मैच में पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में आर. अश्विन ने अपने विकेटों का खाता खोलते हुए स्टीव स्मिथ (111 रन) को लौटाया। भारतीय स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने मजह एक विकेट के सहारे ही एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया यह उनका 79वां विकेट रहा। उन्होंने द. अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम एक सीजन में 78 विकेट थे। अश्विन ने एक सीजन में सर्वाधिक 79 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

डेल के नाम एक सीजन में 78 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज था जो कि अब अश्विन के नाम हो गया है। अब इस रिकॉर्ड के मामले में दिग्गज गेंदबाज भी अश्विन से अब पीछे हैं। 78 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर जहां डेल स्टेन हैं।

अब इस लिस्ट में जडेजा तीसरे पायदान पर हैं। मैग्राथ चौथे नंबर पर हैं उन्होंने 1998-99 में 12 टेस्‍ट में 20.36 की औसत से 66 विकेट लिए थे। वहीं पूर्व भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले ने 2004-05 में 11 टेस्‍ट में 28.34 की औसत से 64 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा एक और पूर्व भारतीय गेंदबाज कपिल देव ने 1979-80 में 20.25 की औसत से 13 मैचों में 63 विकेट लिए थे।

सूची देखें
79* आर. अश्विन, 2016-17
78 डेल स्टेन, 2007-08
68* रवींद्र जडेजा, 2016-17
66 मैग्राथ, 1998-99
64 अनिल कुंबले, 2004-05
63 कपिल देव, 1979-80

कम पारियों में 20 शतक बनाने वाले बल्लेबाज
55 डॉन ब्रैडमैन
93 सुनील गावस्कर
95 मैथ्यू हेडन
99 स्टीव स्मिथ