ravichandran ashwin

आईपीएल के शुरू होने से पहले ही कई बड़े खिलाडी बाहर हो चुके हैं और यह सिलसिला बढ़ता ही चला जा रहा है। कई भारतीय खिलाडियों का भी आईपीएल में खेल अभी तय नहीं हैं।

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के लंबे और थकाने वाले घरेलू सीजन के बाद आईपीएल से खिलाड़ियों के बाहर होने का सिलसिला और बढ़ रहा है। केएल राहुल के कंधे की चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद रविचन्द्रन अश्विन और मुरली विजय भी आईपीएल के इस सीजन में नहीं खेलेंगे।

अश्विन के नहीं होने से उनकी टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के लंबे घरेलू सीजन के बाद रविचन्द्रन अश्विन ने आईपीएल 10 से अपना नाम वापिस लेने का फैसला किया है। अश्विन को स्पोर्ट्स हर्निया है और धर्मशाला टेस्ट के बाद उन्होंने स्कैन भी करवाए थे।

अश्विन और जडेजा के अलावा मुरली विजय और उमेश यादव व कई भारतीय खिलाडियों ने भी भारत की हालिया घरेलू सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। ऐसे में आईपीएल के लिए इन्हें आराम देना लाजमी भी है।

1 जून से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होगी और आईपीएल के फाइनल (21 मई) के बाद इसमें सिर्फ 11 दिनों का समय रहेगा। टीम इंडिया के ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी जून में इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्से लेंगे।