robot 2.0

मुंबई : साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की जुगलबंदी इस बार फ़िल्मी जगत में इतिहास रचने की तैयारी कर रही हैं। इनकी अगली फिल्म 2.0 भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है। जिसके संकेत मिलने भी शुरू हो गए हैं।

सूत्रों के अनुसार इस फिल्म को चीन के लगभग 15 हज़ार से भी ज्यादा थियेटर में रिलीज़ किया जायेगा। अगर ये मुमकिन हुआ तो ऐसा पहली बार होगा कि कोई इंडियन फिल्म इतने बड़े पैमाने पर विदेश में रिलीज़ होगी। इसकी जानकारी खुद रमेश बाला ने ट्विटर पर दी है।

इस फिल्म की शूटिंग दो साल पहले शुरू हो गयी थी और इस साल दिवाली पर रिलीज़ होने वाली थी। पर फिलहाल फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है जिसके चलते ये फिल्म अब अगले साल रिलीज़ की जायेगी।

आपको बता दें कि इस फिल्म का पहला टीज़र नवम्बर में और ट्रेलर दिसंबर महीने में रिलीज़ किया जायेगा और तो और रजनीकांत और अक्षय कुमार जैसे सितारों से सजी इस फिल्म का म्यूजिक लांच दुबई के बुर्ज पार्क में होगा जहां ए.आर.रहमान लाइव परफॉर्मेंस देंगे। इस इवेंट को ग्रैंड बनाने के लिए खुद रजनीकांत ,अक्षय कुमार और एमी जैक्सन भी मौजूद रहेंगे।लगभग 400 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 2.0 अब तक की सबसे महंगी एशियाई फिल्म होगी। ये फिल्म साल 2010 में रजनीकांत-ऐश्वर्या की सुपरहिट तमिल फिल्म ईथरिन का सीक्वेल है।