RBI, !) Rupees New Note, New Currency, Reserve Bank Of India, Note Design

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) 200 और 50 के नोटों के बाद अब मार्केट में 10 रुपये का नया नोट लाने वाला है। ये नया नोट महात्मा गांधी सीरीज के तहत जारी होगा और सबसे अलग रंग का होगा। खबरों के मुताबिक RBI अब तक 10 रुपये के 100 करोड़ (संख्या) नोट छाप भी चुका है।

RBI को नए नोट के डिजाइन की मंजूरी पिछले हफ्ते ही सरकार से मिली है। बाजार में आने वाला नया 10 रुपये का नोट चॉकलेट ब्राउन रंग का होगा। इसमें ओडिशा के मशहूर कोणार्क सूर्य मंदिर की तस्वीर होगी। कहा जा रहा है कि इन नए नोटों में सुरक्षा फीचर्स भी पहले से बेहतर होंगे। इसमें नंबर पैनल के इनसेट में अंग्रेजी का ‘L’ अक्षर होगा और पीछे की तरफ छपाई का वर्ष लिखा होगा।

आखिर बार 10 रुपये के नोट के डिजाइन में 12 साल पहले, 2005 में बदलाव किया गया था। पिछले साल ही अगस्त में RBI ने बाजार में महात्मा गांधी सीरीज के 200 और 50 के नए नोट जारी किए थे। 8 नवंबर 2016 को, सरकार ने बाजार में मौजूद 1000 और 500 रुपये नोटों की वैधता रद्द कर दी थी जिसके बाद RBI ने 2000 रुपये का नया नोट जारी किया था और 500 के नोट को बदल दिया था।

लोकसभा में वित्त मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 8 दिसंबर तक RBI ने 500 के 16.96 अरब नोट (संख्या) और 2000 के 3.6 अरब (संख्या) प्रिंट किया है। इन नोटों का कुल मूल्य 15 लाख करोड़ था।