नाराज

आज आईपीएल में एक मुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला गुजरात लायंस और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच खेला जायेगा। यह मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में है। जो रात 8 बजे से शुरू होगा।

रॉयल चैलेंजर्स का मैच हैदराबाद के खिलाफ वॉशआउट होने के कारण उनके सामने कई दिक्कतें खड़ीं हो गयीं हैं। रॉयल चैलेंजर्स प्वॉइंट्स टेबल में फिलहाल छठे नंबर पर मौजूद है। बैंगलोर को एक जीत पांचवे पायदान पर ला देगी लेकिन प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बचे हुए 6 मैचों में से 5 हरहाल में जीतने ही होंगे।

टीम की गेंदबाजी हालांकि इरफान पठान जैसे ऑलराउंडर के आने से थोड़ी तो मजबूत होगी लेकिन उनके टीम से जुड़ते ही प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या नहीं, कह नहीं सकते।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित प्लेयिंग इलेवन: विराट कोहली (कप्तान), क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, मनदीप सिंह, केदार जाधव (विकेटकीपर), स्टुअर्ट बिन्नी, पवन नेगी, तमिल मिल्स, सैमुएल बद्री, श्रीनाथ अरविंद, यज्वेंद्र चहल

गुजरात लायंस संभावित प्लेयिंग इलेवन: ब्रेंडन मैकुलम, आरोन फिंच, सुरेश रैना (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जेम्स फॉल्कनर, इरफान पठान, एंड्रयू टाइ, बेसिल थम्पी, शुभम अग्रवाल। , नाथू सिंह

टाइमल मिल्स अब तक आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इनकी गेंदों की विविधता ने लगभग सभी बल्लेबाजों को परेशान कर रखा है।