richard thelar

नई दिल्ली, अमेरिकी के अर्थशास्‍त्री रिचर्ड थेलर को साल 2017 में अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया है। रॉयल स्‍विडिश अकैडमी ऑफ साइंसेज ने इसकी घोषणा की। अकैडमी ने कहा है कि रिचर्ड थेलर ने अर्थशास्‍त्र-मनोविज्ञान के बीच की दूरी कम की है। नोबल पुरस्कार की इस रेस में पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन भी शामिल थे.

आपको बता दें कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में नोटबंदी का ऐलान किया था, तब रिचर्ड ने नोटबंदी का खुले तौर पर समर्थन किया था. थेलर ने इसे करप्शन के खिलाफ लड़ाई का एक पहला कदम बताया था.जबकि पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने नोटबंदी के फैसले का विरोध किया था. राजन का नाम नोबेल पुरस्कार पाने वालों को संभावितों में शामिल था.

हालांकि, जब उन्हें पता चला कि सरकार 2000 का नोट भी ला रही है. तो रिचर्ड ने इस फैसले की आलोचना भी की थी. थेलर ने ट्वीट किया था कि यह वह नीति है जिसका मैंने लंबे समय से समर्थन किया है. कैशलेस की ओर ये पहला कदम है.

आपको बता दें कि रिचर्ड थेलर यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो के बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस में व्यवहार विज्ञान और इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर हैं। वह Nudge नाम की किताब के सह-लेखक भी हैं। इस किताब में बताया गया है कि बिहेवेरियल इकोनॉमिक्स के जरिए सोसाइटी की कई समस्‍याओं को हल किया जा सकता है।