Chandra Babu Naidu, CM Andhra Pradesh, Richest CM Of India

देश के मुख्यमंत्रियों में इस समय सबसे ज्यादा अमीर और गरीब कौन है इसको लेकर आंकड़े  सामने आए हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और नेशनल इलेक्शन वॉच ने इस संबंधी रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट में 29 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों (कुल 31) देशों के मुख्यमंत्रियों की संपत्ति और उनके आपराधिक रिकॉर्डों का विश्लेषण सामने आया है। इसके आधार पर देश के 81 फीसदी मुख्यमंत्री करोड़पति हैं।

ये हैं सबसे अमीर सीएम
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू मौजूदा समय में देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं।  नायडू के पास 177 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है। दूसरे नंबर पर अरुणाचल प्रदेश के पेमा खांडू अमीर सीएम है। खांडू 129 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। तीसरे नंबर पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह हैं। उनके पास 48 करोड़ रुपए की संपत्ति है।