मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन ने भाजपा(भारतीय जनता पार्टी) का दामन थाम लिया है। एक्ट्रेस रिमी सेन का कहना है कि ”मै पीएम मोदी से बहुत अधिक प्रभावित हुई हूँ वो जिस तरह से देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं वो वाकिये काबिलयेतारीफ है। इसलिए वो भी अब राष्टहित के इस कार्य में वो भी मोदी जी का साथ देना चाहती हैं। इसलिए उन्होंने बीजेपी को ज्वाइन करने का फैसला लिया है।रिमी सेन ने मीडिया को बताया कि सिर्फ वो ही नहीं बल्कि पूरा देश ही नरेंद्र मोदी जी का फैन है। मोदी जी की प्रेरणा से ही मै इस ज़िम्मेदारी को उठाने के लिए तैयार हुई हूँ। पार्टी से जुड़ने के बाद मै अब हर जगह पर पार्टी के प्रचार के लिए कैम्पेन करुँगी।35 वर्षीय एक्ट्रेस रिमी सेन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरआत तेलगू फिल्मों से की थी। इसके बाद रिमी ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू साल 2003 में कॉमेडी फिल्म ‘हंगामा’ से किया था। इसके अलावा अब तक रिमी सेन बॉलीवुड की कई फिल्मों जैसे ,दे ताली , फिर हेरा फेरी और आवारा पागल हुए दीवाने में भी काम कर चुकी हैं। पर फिल्मों में रिमी का करियर कुछ अधिक लम्बा नहीं रहा है। फिल्मों के अलावा रिमी सेन कलर्स के रियल्टी शो ”बिग बॉस 9′ में भी नज़र आयी थी। रिमी सेन आखिरी बार फिल्म ”शागिर्द’‘ में नज़र आयी थी।आपको बता दें कि हाल ही में बीजेपी लीडर ने रिमी सेन को वेस्ट बंगाल की राजनीति में भी सक्रिय होने का इनविटेशन दिया था। रिमी से पहले भी कई फ़िल्मी सितारों ने भाजपा का दामन थाम लिया है।अब तक हेमा मालनी ,परेश रावल किरण खेर ,शत्रुघन सिन्हा ने भी भाजपा को ज्वाइन किया है। सबसे बड़ी बात टीवी की सबसे पॉपुलर बहु एक्ट्रेस स्मृति ईरानी आज भाजपा से जुड़ कर ही केंद्रीय मंत्री के पद तक पहुँच गयी हैं।