Lalu Prasad Yadav, Chara Ghotala, CBI Court,

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के ठिकानों पर मंगलवार को आयकर विभाग ने छापा मारा था जिसके बाद देश की राजनीति गर्मा गई है और बुधवार को पटके ना में आरजेडी कार्यकर्ता बीजेपी दफ्तर के बाहर हंगामा करने पहुंचे गए।

इस दौरान बीजेपी और राजेडी कार्यकर्ताओं में पत्थरबाजी भी हुई। आरजेडी के कई कार्यकर्ता पुलिस से भी जा भिड़े। कार्यकर्ताओं ने वहां बीजेपी नेता सुशील मोदी के खिलाफ नारेबाजी की और विरोध दर्ज कराया। हंगामे के दौरान कार्यकर्ताओं ने वहां मौजूद गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के दौरान 100 के करीब कार्यकर्ता मौजूद थे।

बीजेपी नेता सुशील मोदी बेनामी संपत्ति मामले में पिछले कई हफ्ते से लालू के खिलाफ खुलासे करते आ रहे थे। मंगलवार के छापे को आरजेडी ने बदले की कार्यवाई बताया। आरजेडी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी दफ्तर के बाहर सुशील मोदी के खिलाफ नारेबाजी भी की।

बता दें कि सीबीआई ने मंगलवार सुबह कुल 8 जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की। इनकम टैक्स ने मंगलवार सुबह लालू प्रसाद यादव के 22 ठिकानों पर भी छापेमारी की। यह छापे बेनामी संपत्ति के मामले में मारे गये। इनकम टैक्स सुबह 8.30 बजे से छापेमारी करी थी।

इनकम टैक्स ने दिल्ली, गुड़गांव के इलाकों में छापेमारी की, इस दौरान लगभग 1000 करोड़ की संपत्ति पर छापेमारी की गई। इस छापेमारी में कटियार फैमिली, कोचर फैमिली और सांसद प्रेमचंद गुप्ता के बेटों के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी की गई।