फेडरर

रॉजर फेडरर को इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीतने के बाद उनको अपनी रैंकिंग में फायदा हुआ है और वो 4 स्थान का फायदा लेते हुए छठे स्थान पर पहुंच गयें हैं।

स्विट्जरलैंड के रॉजर फेडरर ने में रिकार्ड संयुक्त पांचवीं बार खिताब जीता है।35 वर्षीय फेडरर ने हम वतन स्टैन वावरिंका को 6-4,7-5 से हराया और पांचवीं बार यह खिताब जीता। फेडरर का इस साल यह दूसरा खिताब और 24 अक्टूबर 2016 के बाद से उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। फेडरर ने 2017 की शुरुआत 16वीं रैंकिंग के साथ की थी और फिर वह 17वें नंबर पर भी खिसक गए थे। फेडरर के 4305 रेटिंग अंक हो गए हैं। ब्रिटेन के एंडी मरे नंबर एक,सर्बिया के नोवक जोकोविच नंबर दो और वावरिंका तीसरे स्थान कायम है। जापान के केई निशिकोरी एक स्थान के सुधार के साथ चौथे नंबर पर आ गए हैं और उन्होंने अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग की बराबरी कर ली है।

इससे पहले इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में स्विस स्टार रोजर फेडरर ने गुरुवार (16 मार्च) ने राफेल नडाल को 6-2, 6-3 से हरा दिया था। इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट में नडाल और फेडरर के बीच मुकाबला एक घंटे से भी कम वक्त तक चला, जिसमें फेडरर विजयी रहे थे। इस जीत के साथ फेडरर ने इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली थी। लेकिन क्वार्टर फाइनल में उनके विरोधी कार्गियोस ने फ़ूड पाइज़निंग के कारण अपना नाम वापस लेलिया था जिससे फेडरर सीधे सेमीफाइनल में पहुंच गए थे।

छह महीने की चोट के बाद वापसी करने पर फेडरर ने जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन के रुप में अपना 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था। इंडियन वेल्स में फेडरर का यह 25वां एटीपी वर्ल्ड टूर मास्टर्स 1000 खिताब था। फेडरर का इस साल का रिकॉर्ड 13 जीत और एक हार का हो गया है। लेकिन उसके बाद वापसी करते हुए फेडरर अब छठे नंबर पर आ गए हैं।