the undeertaker

रैसलमेनिया33 में रोमन रेंस से हारने के बाद डैडमैन दी अंडरटेकर ने रैसलिंग रिंग को अलविदा कह दिया है। डैडमैन ने पिछले 27 सालों से अपने चाहने वाले को रैसलमेनिया में यादगार मैच दिए है।

रैसलमेनिया का मेन इवेंट अंडरटेकर और रोमम रेंस के बीच हुआ। अंडरटेकर रोमन रेन्स से हार गयें और इस हार के साथ ही अंडरटेकर को रैसलमेनिया में फिर से शिकस्त झेलनी पड़ी। इससे पहले अंडरटेकर को रैसलमेनिया 30 में ब्रॉक लैसनर ने अंडरटेकर को हराया था।  रैसलमेनिया में अंडरटेकर का रिकॉर्ड 23-2 का हो गया है। अंडरटेकर ने रिकॉर्ड 25 रैसलमेनिया में 23 मैचों में जीत दर्ज की है और जबकि उन्हें 2 मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है।

संन्यास के साथ ही टेकर ने WWE के इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया। इसमें कोई शक नहीं है कि अंडरटेकर जैसा सुपरस्टार अब कभी रैसलिंग को मिल नहीं सकता है।

अलग अंदाज़ में करा सन्यास का एलान

मैच हरने के बाद अंडरटेकर रिंग में उठे और उन्होंने अपनी ड्रेस भी पहनी लेकिन अंत में  रिंग में अंडरटेकर ने कुछ देर बाद अपने ग्लव्स, कोट और हैट को उतरा दिया और रिंग के बीच में रख दिया। जिससे साफ हो गया था कि डैडमैन ने संन्यास ले लिया है।

यहाँ देखें अंडरटेकर का रिंग में अंतिम पल