bahubali-chariot

अभी तक फिल्म ‘बाहुबली’ तो आप देख ही चुके होंगे और आप फिल्म और उससे जुड़े किरदारों के बारे में भी बहुत कुछ जानते होंगे। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं जिनको सुनकर आप चौंक जाएंगे।

आपने फिल्म में भल्लालदेव का रथ तो ज़रूर देखा होगा। स रथ में आगे 4 ब्लेड लगे होते हैं और जो भी इस रथ के सामने आता है वो कट जाता है और उस इंसान के टुकड़े हो जाते हैं। ये रथ अपने आपमें बिल्कुल अलग है।

bahubali-chariot
फिल्म में यह रथ उस समय सामने आया था जब ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ में कालकेय से युद्ध होता है।

bahubali-chariot

लेकिन क्या आपको पता है कि इस रथ को चलाने के लिए घोड़े की नहीं बल्कि एक मोटर की जरूरत थी?

जी हाँ, सही पढ़ा आपने। इस रथ को चलाने के लिए इंजन की जरूरत थी और इसमें रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के इंजन का इस्तेमाल किया गया था।

bahubali-chariot

इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में साबू सिरिल ने किया था। उन्होंने कहा था कि भल्लालदेव के रथ को पावर और स्पीड देनी थी और इसके लिए रथ में रॉयल एनफील्ड के इंजन का इस्तेमाल किया गया। इसका इस्तेमाल हमने ‘बाहुबली-1’ में भी किया था।

bahubali

साथ ही सिरिल ने ये भी बताया कि इस रथ में कार स्टीयरिंग और ड्राइवर दोनों थे। इसे तैयार करने में हमें बहुत मजा आया था। बता दें कि फिल्म ‘बाहुबली’ में लड़ाई के समय दुश्मनों को मात देने के लिए भल्लालदेव अपने इसी रथ का इस्तेमाल करते हैं।