Bus Conductor

गुड़गांव, प्रद्युम्न ह्त्या मामले के आरोपी बस कंडक्टर अशोक को आज सोहना कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 18 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जैसे ही अशोक सोहना कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया, वहां पहले से उपस्थित लोग अशोक पर भड़क गए और उसको पीटने की कोशिशें करने लगे।

वहीं दूसरी तरफ रेयान इंटरनेशनल स्कूल के बस ड्राइवर सौरभ राघव ने खुलासा किया कि हत्या में इस्तेमाल चाकू टूल किट का हिस्सा नहीं था। स्कूल मैनेजमेंट की ओर से ये दबाव बनाया गया था कि वो टूल किट में चाकू होने की बात कहे। घटना के बाद उसने अशोक की शर्ट पर खून के निशान देखे थे।

इस बारे में पूछे जाने पर सौरभ से अशोक ने कहा कि वह खून से लथपथ प्रद्युम्न को कार तक लेकर गया था इसी वजह से उसकी शर्ट पर खून लग गया।
सौरभ की मानें तो अशोक से कई बार स्कूल का टॉयलेट इस्तेमाल करने को लेकर मना किया गया था, इसके बावजूद वह उस टॉयलेट में जाता था।

आपको बता दें कि बीते शुक्रवार गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी क्लास में पढ़ने वाले 7 साल के मासूम प्रद्युम्न की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। पुलिस पूछताछ में स्कूल बस के कंडक्टर अशोक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। अशोक ने पुलिस को बताया कि उसने प्रद्युम्न के साथ कुकर्म करने की कोशिश की थी. नाकाम होने पर पकड़े जाने के डर से उसने प्रद्युम्न की गला रेतकर हत्या कर दी।