samuel badree

रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरू और मुंबई इंडियंस के बीच एम् चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच जारी है और रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरू ने मुंबई इंडियंस को 143 रनों का लक्ष्य दिया। बद्री ने अपने 4 ओवेरों में 1 मेडेन के साथ 9 रन देकर 4 विकेट लियें।

आईपीएल टी-20 टूर्नामेंट में गेंदबाजों ने अब तक 13 हैट्रिक लिए हैं। इस मैच में वेस्ट इंडीज के स्पिनर गेंदबाज एस. बद्री ने आईपीएल 2017 की पहली हैट्रिक ले ली है। बद्री ने दूसरे ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी बॉल पर विकेट लेकर यह हैट्रिक पूरी की। बद्री ने पहले पार्थिव पटेल फिर मिचेल मक्लेंघन और अंत में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को आउट किया।

पहली हैट्रिक भारतीय के नाम
पूर्व भारतीय खिलाड़ी लक्ष्मीपति बालाजी वह पहले गेंदबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में हैट्रिक ली।साल 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ लिए खेलते हुए आईपीएल सत्र की पहली हैट्रिक दर्ज की थी।

हैट्रिक लेने वालों की सूची
(1) लक्ष्मीपति बालाजी (चेन्नई सुपर किंग्स)- साल 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ

(2) अमित मिश्रा (दिल्ली डेयरडेविल्स)- साल 2008 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ

(3) मखाया नतिनि (चेन्नई सुपर किंग्स)- साल 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ

(4) युवराज सिंह (किंग्स X1 पंजाब)- साल 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाफ

(5) रोहित शर्मा – साल 2009 में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ

(6) युवराज सिंह (किंग्स X1 पंजाब)- साल 2009 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ

(7) प्रवीण कुमार (रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरू )- साल 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ

(8) अमित मिश्रा – साल 2011 में कींग्स XI पंजाब के खिलाफ

(9) अजित चंदीला (राजस्थान रॉयल्स)- साल 2012 में पुणे के खिलाफ

(10) सुनील नारायण (कोलकाता नाइट राइडर्स)- साल 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ

(11) अमित मिश्रा – साल 2013 में पुणे के खिलाफ

(12) प्रवीण तांबे (राजस्थान रॉयल्स)- साल 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ

(13) शेन वाटसन (राजस्थान रॉयल्स)- साल 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ
रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरू की तरफ से लगभग एक महीने बाद चोट से वापसी कर रहे भारतीय और बेंगलुरु टीम के कप्तान विराट कोहली ने शानदार फिफ्टी लगाई और 46 गेंद पर 5 चौके, 2 छक्के की मदद से विराट कोहली ने 62 रनों की पारी खेली। मुंबई की तरफ से मिचेल मक्लेंघनने सर्वाधिक 2 विकेट लियें और कृनल, बुमराह और हार्दिक पंड्या को 1-1 विकेट मिला।