जैन

जबसे पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है तभी से दोनों मीडिया से भाग रहे हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन सोमवार को जैन मंदिर में दिखें जहां वो जैन मंदिर के दर्शन करने पहुंचे। जब मीडिया ने उनसे कपिल मिश्रा की ओर से लगाए आरोपों पर बातचीत करना चाहा, तो उन्होंने इस पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।

स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन इन आरोपों को लेकर मीडिया से बात नहीं करना चाहते हैं। आरोपों के बाद सतेंद्र ने रविवार शाम मुख्यमंत्री केजरीवाल से भी मुलाकात की थी, लेकिन वहां भी वो मीडिया से दूर रहे थे।

मंदिर पहुँचने पर जब मीडिया ने उनसे सवाल किया तब उन्होंने कहा कि मै सिर्फ मंदिर में आया हूँ। यहां पर इस पर बात नहीं चाहता हूं। रविवार से जैन ने अपने घर के कैंपस में मीडिया की एंट्री भी बंद कर रखी है।

रविवार को कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया था कि उनकी आंखों के सामने सत्येंद्र जैन ने अरविंद केजरीवाल को 2 करोड़ रुपये कैश दिया। इसके साथ ही यह भी दावा किया कि सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल के एक रिश्तेदार के लिए 50 लाख रुपये की लैंड डील कराई।

कपिल ने कहा कि जब दो करोड़ कैश लेने पर उन्होंने केजरीवाल से पूछा कि ये सब क्या है, तो उन्होंने जवाब देने से मना कर दिया. कपिल मिश्रा ने कहा, ‘मैंने पैसे को लेकर केजरीवाल से कहा कि गलती किसी से भी हो सकती है, आप माफी मांगिए. मैंने ये भी कहा कि ये बात मुझे एसीबी को बतानी होगी।’