नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने मुसलमानों में प्रचलित बहुपत्नी प्रथा तथा निकाह हलाला को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर केन्द्र और विधि आयोग को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने कहा कि बहुपत्नी प्रथा और निकाह हलाला के संबंध में दायर याचिकाओं पर सुनवाई संविधान पीठ करेगी।

कोर्ट ने कहा कि पांच न्यायाधीशों वाली पीठ ने तीन तलाक को समाप्त करते हुए बहुविवाह तथा निकाह हलाला के मुद्दों को खुला रखा था।