फेसबुक

अमेरिका की यूनिवर्सिटी की हालिया अध्ययन की रिपोर्ट में साबित की गई है कि परीक्षा से पहले अगर छात्र फेसबुक चेक करें तो उनका रिजल्ट बेहतर हो सकता है। यह अध्ययन अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनोइस में किया गया है।

अध्ययन में यह खुलासा किया गया है कि परीक्षा की वजह से बच्चे तनाव और घबराहट में रहते हैं और घबराहट की वजह से वो कई गलतियां भी कर बैठते हैं। रिसर्च में यह बात भी सामने आई कि परीक्षा के कारण 41 फीसदी छात्र दबाव और घबराहट महसूस करते हैं। अध्ययन के नतीजों की मानें तो फेसबुक तथा अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट्स परीक्षा में छात्रों का रिजल्ट बेहतर कर सकते हैं। ऐसे में सोशल नेटवर्किंग साइट्स तनाव को कम कर सकती हैं।

रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि परीक्षा से ठीक पहले फेसबुक चेक करने से न केवल छात्रों का मूड रिफ्रेश होता है, बल्क‍ि उनका तनाव 21 फीसदी घट जाता है, जिससे परीक्षा का परिणाम भी प्रभावित होता है। फेसबुक पर भेजे गए अपने पोस्ट पर खूब सारी लाइक्स देखकर छात्र खुश हो जाते हैं और उनके परीक्षा का डर कम हो जाता है। पर ऐसा उन बच्चों में कम देखा गया, जिन्हें अपनी पोस्ट पर लाइक्स कम मिलीं।