शरद केलकर

बाहुबली ने कट्टप्पा को क्यों मारा? इसका राज खुल चूका है। जी हाँ, क्यूंकि ‘बाहुबली 2 द कन्क्लूजन’ कल रिलीज़ हो चुकी है। और इसके दुसरे पार्ट के रिलीज़ होते ही यह राज सामने आ चुका है। लेकिन इस बहुचर्चित लोकप्रिय किरदार बाहुबली को हिंदी भाषा में आवाज किसने दी है। हम आपको बताते हैं कि बाहुबली को हिंदी भाषा में आवाज किसने दी है।

दो साल के लंबे इंतजार के बा ‘बाहुबली 2 द कन्क्लूजन’ कल रिलीज हुई है। साथ ही इस पहले ही दिन फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई।

बाहुबली के किरदार को हिंदी भाषा में आवाजको अपनी आवाज शरद केलकर ने दी है। छोटे पर्दे से बड़े पर्दे का सफर तय करने वाले शरद केलकर ही वो शख्स हैं जिनकी दमदार आवाज ने लोगों को बाहुबली का मुरीद बना दिया।

शरद केलकर ने वॉयस ऑवर के अनुभव को शेयर करते हुए बताया कि उनके फैंस को जब इस बात का पता चला के हिंदी फिल्म में बाहुबली का आवाज उन्होंने दी है तो किसी को भी इस बात पर यकीन नहीं हुआ।

शरद केलकर ने कहा कि वो हमेशा से राजमौली के साथ काम करने का सपना देखते थे और जब उन्हें यह ऑफर आया तो उन्होंने तुरंत हां कर दी।

बता दें कि शरद केलकर हलचल, गोलियों की रासलीला राम-लील,1920 Evil रिटर्न, हारो, रॉकी हैंडसम, मोहनजोदड़ो जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं।