sensex

नई दिल्लीः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन पर इंपोर्ट ड्यूटी लगाए जाने से दुनियाभर के बाजारों समेत भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिली। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 409.73 अंक यानि 1.24 फीसदी गिरकर 32,596.54 पर और निफ्टी 116.70 अंक यानि 1.15 फीसदी गिरकर 9,998.05 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान आज सैंसेक्स 32,483 तक और निफ्टी 9951 अंकों तक लुढ़क गया।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.36 फीसदी तक गिरकर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1.57 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.54 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

मेटल शेयरों में गिरावट
बैंकिंग, एफएमसीजी, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 2.03 फीसदी की गिरावट के साथ 23,651 के स्तर पर बंद हुआ है। चीन पर इंपोर्ट ड्यूटी लगाए जाने की खबर से मेटल शेयरों में बड़ी गिरावट आई है। सेल में 8.88 फीसदी, जिंदल स्टील में 8.75 फीसदी तक की गिरावट से निफ्टी मेटल इंडेक्स 3.55 फीसदी टूट गया है।

बाजार में गिरावट का कारण
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से चीन पर 60 अरब डॉलर की इंपोर्ट ड्यूटी लगाई गई है। आने वाले दिनों में ट्रंप प्रशासन और भी कई कदम उठा सकता है। अमेरिका की ओर से 15 दिनों में उत्पादों की सूची जारी की जाएगी और इस सूची में 1300 चीनी उत्पाद शामिल हो सकते हैं।

टॉप गेनर्स
एचसीएल टेक, भारती इन्फ्राटेल, जी एंटरटेनमेंट, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, अदानी पोर्ट्स, कोल इंडिया

टॉप लूजर्स
वेदांता, हिंडाल्को, यस बैंक, लुपिन, एक्सिस बैंक, एसबीआई, टाटा स्टील