GST-council-meet

वस्तु एवं सेवा कर (GST) पर केंद्र सरकार की लगातार आलोचना हो रही थी। इन्हीं आलोचनाओं के मद्देनजर केंद्र सरकार अब छोटे व्यापारियों को दिवाली तोहफा दिया है। जी हां, कल दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्तमंत्री अरुण जेटली और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बीच सभी चिंताओं को लेकर जीएसटी काउंसिल बैठक हुई थी।

लखनऊ के व्यापारियों ने ली राहत की साँस-
जीएसटी काउंसिल की बैठक में तिमाही रिटर्न की व्यवस्था लागू किए जाने के फैसले पर व्यापारियों ने राहत की सांस ली। उन्होंने 2 लाख तक के सोने के खरीद पर पैन की अनिवार्यता ना रखने के फैसले पर भी संतोष जताया। जीएसटी काउंसिल द्वारा लिए गए फैसलों पर आदर्श व्यापार मंडल ने सहमति जताई। अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की तिमाही रिटर्न की व्यवस्था से छोटे कारोबारियों को राहत मिलेगी। कल ही छूट को लेकर हुआ था ऐलान:
GST काउंसिल (gst council meeting) से छोटे व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है। छोटे व्यापारियों को मासिक रिटर्न में छूट। जी हां अब 1.5 करोड़ तक के टर्न ओवर वाले अब दाखिल करेंगे मासिक रिर्टन के स्थान पर तिमाही रिटर्न।

आपको बता दें कि इससे पहले जो व्यापारी 75 लाख रुपये तक टर्नओवर भरते थे। उन्ही व्यापारियों को हर महीने रिटर्न भरना होता था। लेकिन अब 1.5 करोड़ टर्नओवर वाले व्यापारी मासिक रिटर्न की जगह 3 महीने में जीएसटी भरेंगे। वहीँ ट्रेडिंग करने वाले व्यापारी 1% टैक्स, मैन्यूफैक्चर्रस वाले 2% टैक्स और रेस्टोरेंट बिजनेस वाले 5% टैक्स के दायरे में आएंगे।