sonic

क्यूबा के हवाना स्थित अमेरिकी दूतावास अमेरिका फिर बंद कर सकता है। बीते एक महीने से जारी इस हेल्थ अटैक से अभीतक 21 से ज्यादा अमेरिकी राजनयिक बहरे हो चुके हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने एक शो के दौरान यह कहा कि यूएस हवाना में अपने दूतावास को बंद करने पर विचार कर रहा है।

पांच रिपब्लिकन सेनेटर्स के एक समूह ने टिलरसन को चिट्ठी लिख यह मांग की है कि क्यूबा में अमेरिकी दूतावास को बंद किया जाए जो कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल के आखिर में खोला गया था। बराक ओबामा ने क्यूबा के साथ लगभग 50 साल के बाद कूटनीतिक संबंध स्थापित किए थे। इसके बाद ही 2015 में अमेरिका के दूतावास ने वहां काम करना शुरू किया था। अमेरिकी सरकारी अधिकारियों का कहना है कि हवाना दूतावास में मौजूद उनके कर्मचारियों पर रहस्यमय हमले किए जा रहे हैं, जिनसे उन्हें गंभीर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

टिलरसन ने कहा, ‘हमारे राजदूत जिन परेशानियों से जूझ रहे हैं वह एक गंभीर मामला है। हम उनमें से कई लोगों को वापस घर ले आए हैं। अभी मामले की समीक्षा की जा रही है।’

अमेरिका के शीर्ष राजदूतों के दावे के मुताबिक बीते एक महीने से ज्यादा समय से हवाना शहर में स्थित अमेरिकी दूतावास पर किसी रेडियोधर्मी अथवा सोनार तरंगों से हमला किया जा रहे है। इस हमले से लगातार अमेरिकी दूतावास में रह रहे राजनयिकों का स्वास्थ बिगड़ रहा है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक अभी तक 21 से ज्यादा राजनयिक इस सोनार तरंगों के हमले की चपेट में आ चुके हैं।

अब तक इन हमलों से 21 राजनयिकों के प्रभावित होने की अमेरिका ने पुष्टि की है। रहस्मयी तरंगों से घायल हुए राजनयिक बहरेपन की शिकायत कर रहे हैं और इसके अलावा उनकी मानसिक स्थिति (ब्रेन ट्रॉमा) भी खराब हो रही है। इस हमले की शुरुआती शिकायतें पिछले साल से ही आने लगी थी।