भारत के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में खराब फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का कहना है कि जल्द ही उनके बल्ले से रन निकलेंगे। वार्नर इस सीरीज में अभी तक अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। इस सीरीज में वार्नर ने अभी तक खेले गए तीन टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 131 रन बनाए हैं। जिसमें 33 रन उनका बेंगलुरु टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर है।

उन्होंने कहा कि,” मैं इस खराब फॉर्म से निकलकर टीम के लिए बढ़िया प्रदर्शन करूंगा और उसके बाद कहा कि वह पहले क्रिकेटर नहीं है जो खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। मुझे लगातार टीम के लिए अच्छी तैयारी और बल्ले के साथ रन बनाने होंगे।”

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने वार्नर के हवाले से लिखा है, “मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं गेंद को इससे अच्छे से नहीं मार सकता, लेकिन इस समय रन नहीं बन रहे हैं। मुझे अनुशासन में रहने की जरूरत है और इस बात को सुनिश्चित करने की जरूरत है कि मेरी तैयारी में कोई बदलाव न आए।”

इस समय सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का अंतिम और निर्णायक टेस्ट मैच 25 मार्च को धर्मशाला में खेला जाएगा।

वॉर्नर ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में खेले 33 टेस्ट में 59.22 के औसत से 3257 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक शामिल हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया से बाहर खेले 29 टेस्ट में वह 37.54 के औसत से 2102 रन ही बना सके हैं। इस दौरान वह सिर्फ चार शतक ही जमा सके हैं।