टेस्ट

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज से सीरीज का चौथा और आखिरी मैच टेस्ट मैच शुरू हो चुका है। इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। मुकाबले में इंग्लैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 29 ओवर में 67 रन बना लिए हैं। आइये नजर डालते हैं दोनों टीमों पर

इंग्लैंड: इंग्लैंड की बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आ रही है। इंग्लैंड के लिए ओपनिंग जोड़ी ने तीनों मैच में अच्छी शुरुआत नहीं दिलाई है। इसे में टीम को अपने ओपेनेर्रों से काफी उम्मीदें होंगी। तीसरे नंबर पर प्रतिभाशाली बल्लेबाज टॉम वेस्ले हैं। वहीं चौथे नंबर पर टीम के कप्तान और दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी जो रूट हैं। इनके अलावा टीम के पास निचले क्रम में मोईन अली और जॉनी बेयरस्टो जैसे खिलाड़ी हैं।

टीम की गेंदबाजी भी काफी मजबूत नजर आ रही है। टीम के पास अपने पहले ही मैच में धमाल मचाने वाले रॉलेंड जोन्स भी जुड़ गए हैं। जोन्स ने पहले मैच में बढियां गेंदबाजी की थी। बेन स्टोक्स ने भी तीसरे मैच में गजब का खेल दिखाया था और वो मैन ऑफ द मैच भी बने थे।

दक्षिण अफ्रीका टीम: दक्षिण अफ्रीका के पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं जो अपनी टीम को जीत दिला सकते हं। पिछले मैच के शतकवीर डीन एल्गर से टीम को एक बार फिर से बड़ी पारी खेलने की उम्मीद होगी। वहीं हाशिम आमला, क्विंटन डीकॉक, तेंबा बवूमा, क्रिस मॉरिस पर भी बल्ले से अच्छी पारी खेलने की जिम्मेदारी होगी। कप्तान फैफ डुप्लेसी का चलना टीम के लिए बहुत जरूरी होगा। गेंदबाजी में वेर्नन फिलेंडर के बीमार पड़ने से टीम की गेंदबाजी प्रभावित हुई है।