South Korea, Japan, America, Joint maneuvers, Joint Practice, International News

सियोल, जापान और अमेरिका ने उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों के कार्यक्रम के कारण बढ़ते क्षेत्रीय तनाव के बीच संयुक्त मिसाइल खोज अभ्यास शुरू किया है. दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ ने सोमवार को कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप से बाहर हो रहा यह अभ्यास दो दिनों तक चलेगा. यह अभ्यास 28 नवंबर को उत्तर कोरिया द्वारा अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) के परीक्षण के बाद शुरू हुआ है, जिसमें प्योंगयांग ने दावा किया था यह मिसाइल अमेरिका के किसी भी स्थान को निशाना बना सकती है.

‘एफे’ की रिपोर्ट के अनुसार, तीनों देश उत्तर कोरिया की मिसाइलों का पता लगाने और इस संबंध में जानकारी साझा करने के लिए अपनी क्षमताओं का परीक्षण कर रहे हैं.

इस अभ्यास में एजीस रडार सिस्टम से युक्त कई विध्वंसक हथियार को शामिल किया जाएगा.