Border-Gavaskar Trophy 2023. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 115 रनों का टार्गेट रखा है और भारत ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया। साथ ही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। भारत की तरफ से सबसे पहले केएल राहुल का विकेट गिरा और लंच के बाद रोहित शर्मा- चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर मौजूद रहे। लेकिन रोहित दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हो गए। भारत का दूसरा विकेट 39 रनों पर गिर गया। इसके बाद विराट कोहली और पुजारा ने भारत की पारी को आगे बढ़ाया। विराट कोहली 20 रन पर स्टंप आउट हो गए। इसके बाद पहुंचे श्रेयस अय्यर तेज रन बनाने के चक्कर में 12 रन पर ऑउट हो गए। इसके बाद पहुंच एसके भरत ने तेजी से रन बटोरने शुरू किए और भारत को यादगार जीत दिला दी। एसके भरत ने 22 गेंद पर 23 रनों की पारी खेली और नाबाद रहे। वहीं चेतेश्वर पुजारा भी 31 रन पर नाबाद लौटे।

Border-Gavaskar Trophy 2023- तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ऑलआउट 

बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border-Gavaskar Trophy 2023) के दूसरे टेस्ट मैच में खेल के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू हुई और भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने कमाल की बॉलिंग शुरू की। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम सिर्फ पहला सत्र ही खेल पाई और 114 रनों पर ऑलआउट हो गई। रविंद्र जडेजा ने दूसरी पारी में कुल 7 विकेट लिए। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट अपने नाम किया। अब भारत को यह मैच जीतने के लिए 115 रनों की दरकार है।

Border-Gavaskar Trophy 2023- कैसी रही ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी 

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज नाथन लायन रहे जिन्होंने 29 ओवर में 67 रन देकर 5 खिलाड़ियों को ऑउट किया। वहीं टोड मर्फी ने 18 ओवर में 53 रन दिए और 2 विकेट हासिल किया। मैथ्यू कुहेनमन न 21.3 ओवर गेंदबाजी की और 72 रन देकर 2 खिलाड़ियों का विकेट चटकाया। जबकि कप्तान पैट कमिंस ने 13 ओवर में 41 रन देकर 1 विकेट गिराया। ट्रेविस हेड ने भी 2 ओवर गेंदबाजी की लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की पहली पारी को 262 रनों पर रोक दिया और 1 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी शुरू की।