Border-Gavaskar Trophy 2023. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच में भले ही भारतीय बल्लेबाजी औसत रही लेकिन टीम के दो गेंदबाजों के लिए खुशखबरी है। बुधवार को आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग जारी की है, जिसमें रविचंद्रन अश्विन दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। वहीं रविंद्र जडेजा ने ट्रेविस हेड का विकेट लिया है और भारत के लिए 5000 हजार रन और 500 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन चुके हैं।

रविचंद्रन अश्विन बने नंबर वन गेंदबाज

आईसीसी ने बुधवार को टेस्ट रैंकिंग जारी की है और रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ दिया है। इस वक्त अश्विन टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। जेम्स एंडरसन के 859 रेटिंग प्वाइंट्स हैं जबकि रविचंद्रन अश्विन के पास अब 864 रेटिंग्स प्वाइंट्स हो चुके हैं। 7 साल के बाद अश्विन दूसरे बार दुनिया के नंबर वन टेस्ट गेंदबाज बने हैं। 2015 और 2016 में भी अश्विन आईसीसी की रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज थे। अश्विन के अलावा जसप्रीत बुमरान चौथे पायदान पर हैं जबकि रविंद्र जडेजा अब 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

रविंद्र जडेजा बने दूसरे कामयाब ऑलराउंडर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में रविंद्र जडेजा ने ओपनर ट्रेविस हेड का विकेट लिया और इस विकेट के साथ ही उन्होंने खास उपलब्धि भी अपने नाम दर्ज कर ली है। इंटरनेशनल क्रिकेट में 5000 रन बनाने और 500 विकेट लेने वाले वे भारत के दूसरे खिलाड़ी बन चुके हैं। भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 9031 रन बनाए हैं और 687 विकेट लिए हैं। वहीं रविंद्र जडेजा अब भारत के दूसरे सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर बन चुके हैं क्योंकि जडेजा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 हजार रन और 500 विकेट हो चुके हैं।

रविंद्र जडेजा ने सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा का शानदार फार्म जारी है और दूसरे टेस्ट में भी वे प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। इसके साथ ही जडेजा 8 बार प्लेयर ऑफ द मैच बनने के मामले में सचिन के बराबर हो चुके हैं। सचिन तेंदुलकर भी 8 बार बार प्लेयर ऑफ द मैच खिताब हासिल किया था।