Women’s T20 World Cup. भारत को हराकर महिला टी20 विश्वकप 2023 के फाइनल में पहुंचने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भले ही हम जीतकर फाइनल में पहुंचे लेकिन हमने बढ़िया खेल नहीं दिखाया। लेनिंग ने यह भी कहा कि नाजुक वक्त पर हमारी टीम पैनिक नहीं हुई जिसकी वजह से हमें जीत मिली जबकि भारतीय टीम लगभग मुकाबला जीतने वाली थी। मेग लेनिंग ने खुद 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली लेकिन जीत के बाद जिस तरह से उन्होंने रिएक्ट किया, वह चौंकाने वाला रहा।

ऑस्ट्रेलिया की हो रही है तारीफ

सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 173 रनों को डिफेंड किया और नाजुक वक्त पर बिना पैनिक हुए भारत के विकेट निकाले। ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग भी लाजवाब रही और एलिस पेरी ने जिस तरह से चौका बचाया, उससे भी टीम के एफर्ट की तारीफ की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ भारत की फील्डिंग बेहद खराब रही और टीम के खिलाड़ियों ने 3 आसान कैच टपकाए। इतना ही नहीं ग्राउंड फील्डिंग भी स्तरीय नहीं रही जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया ने कम से कम 20 रन ज्यादा बनाए। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की कप्तान ने कहा कि उनकी टीम ने बढ़िया खेल नहीं दिखाया।

लेनिंग ने की भारतीय टीम की तारीफ

ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग ने भारतीय टीम की तारीफ की और कहा कि इंडिया ने शानदार जज्बा दिखाया और इंच दर इंच हमारे टार्गेट के पास तक पहुंच गईं। बीच के ओवर्स में हम अपनी लेंथ से भटक गए और भारतीय बल्लेबाजों ने उसका भरपूर फायदा उठाया। टीम इंडिया के पास कुछ कमाल की खिलाड़ी हैं, जिन्होंने मैच में वह करके भी दिखाया। हम जानते थे कि इस टार्गेट को बचा पाना बेहद मुश्किल होगा लेकिन हम पैनिक नहीं हुए और उस वक्त भारत के विकेट निकाले, जब वे हमारी टीम पर हावी हो रहे थे। मेग लेनिंग ने कहा कि हम पैनिक होते तो शायद यह मैच नहीं बचा पाते।

26 फरवरी को होगा फाइनल

ऑस्ट्रेलिया की टीम महिला टी20 विश्वकप के फाइनल में पहुंच चुकी है जबकि दूसरी टीम का फैसला 24 फरवरी को इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले के बाद होगा। महिला टी20 विश्वकप का फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को होगा। यदि ऑस्ट्रेलिया फाइनल जीतती है तो विश्वकप के इतिहास में वह 6ठीं बार चैंपियन बन जाएगी।