Ind vs Aus 3rd ODI Updates. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और सीरीज का लास्ट वनडे मुकाबला चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया। मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने तेज शुरूआत की लेकिन हार्दिक पंड्या ने लगातार दो ओवर्स में दो विकेट चटकाकर भारत की वापसी कराई। इसके बाद 11वें ओवर में हार्दिक ने मिचेल मार्श को 47 के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड करके तीसरी सफलता दिलाई।

भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जो टीम पिछला मैच खेली थी, वहीं टीम इस मैच में भी खेल रही है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी कोई बदलाव नहीं है और पिछले मैच की विनिंग इलेवन को ही मौका दिया गया है।

सीरीज में अब तक क्या हुआ

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और 188 रनों पर ऑलआउट हो गई। वहीं भारत जब रन का पीछा करने उतरा दो तीन विकेट जल्दी गंवा दिए लेकिन रविंद्र जडेजा और केएल राहुल के बीच शतकीय साझेदारी की वजह से भारत वह मैच जीतने में कामयाब रहा। वहीं दूसरा वनडे मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया लेकिन टीम इंडिया सिर्फ 117 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 11 ओवर में 121 रन बनाकर 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया। इससे 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर पहुंच गया।

इन खिलाड़ियों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

भारतीय टीम में अभी तक खेले गए दोनों मैचों में किसी भारतीय बल्लेबाज ने बेहतर खेल नहीं दिखाया। टीम के लिए एकमात्र अर्धशतक केएल राहुल के नाम है जिन्होंने पहले मैच में हाफ सेंचुरी लगाई थी। वहीं ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ही शानदार खेल दिखा पाए हैं। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और सिराज ने पहले मैच में बढ़िया गेंदबाजी की थी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनर मिचेल मार्श ने दोनों मैचों में हाफ सेंचुरी जड़ी। मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी की और दूसरे मैच में तो 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम की फील्डिंग शानदार रही है।