Women IPL 2023. महिला प्रीमियर लीग के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 11 रनों से मुकाबला हार गई है। यह मुकाबला गुजरात जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने 4 विकेट पर 147 रन बनाए। वहीं दिल्ली की पूरी टीम सिर्फ 136 रनों पर ऑलआउट हो गई और मुकाबला 11 रनों से गंवा दिया। गुजरात की महिला प्रीमियर लीग में यह तीसरी दूसरी जीत रही है।

गुजरात जायंट्स ने बनाए 147 रन

दिल्ली के खिलाफ गुजरात की टीम ने पहले बैटिंग की और लौरा वोलवार्ड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंद पर 57 रनों की बड़ी पारी खेली। वहीं एश गार्डनर ने सिर्फ 33 गेंद पर नाबाद 51 रन बनाए। हरलीन देओल ने भी 33 गेंद पर 31 रनों की पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी को देखें तो जेस जोनासन ने 4 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट हासिल किया। वहीं मेरिजेन केप ने 4 ओवर में 24 रन खर्च किए और 1 विकेट लिया। जबकि अरूंधति रेड्डी ने 3 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। इस तरह से गुजरात की टीम ने 20 ओवर में सिर्फ 4 विकेट खोकर 147 रन बनाए।

136 रनों पर दिल्ली हुई ढेर

दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए कुल 148 रन बनाने की चुनौती थी लेकिन की कोई भी खिलाड़ी अच्छा नहीं खेल सकी। पूरी टीम सिर्फ 136 रनों पर ऑलआउट हो गई। मेरिजेन केप ने 29 गेंद पर 36 रन बनाए और वे टॉप स्कोरर रहीं। वहीं अरूंधति रेड्डी ने 17 गेंद पर 25 रन बनाए। एलिस कैप्सी ने 11 गेंद पर 22 रनों की तेज पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाईं। गुजरात की तरफ से किम गार्थ ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिया। एश गार्डनर ने भी 19 रन खर्च करके 2 विकेट हासिल किया। तनुजा कंवर ने 29 रन दिए और 2 विकेट लिया। इस तरह से गुजरात की टीम यह मुकाला 11 रनों से जीत गई।