sridevi9

बॉलीवुड अदाकारा श्रीदेवी का देहांत शनिवार देर रात को हुआ था. मौत की खबर के बाद से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री और देश सदमे में है. श्रीदेवी का पार्थिव शरीर अभी भी दुबई में ही है और जिस प्रकार से उनका पार्थिव शरीर आने में देरी हो रही है कई तरह की बातें सामने आ रही हैं.

अभी तक कहा जा रहा है कि श्रीदेवी की मौत कार्डिएक अरेस्ट के कारण हुई है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ना आने तक इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है. स्थानीय मीडिया गल्फ न्यूज़ ने कहा है कि अगर रिपोर्ट में पता चलता है कि उनकी मौत हार्ट अटैक या कार्डियाक अरेस्ट से नहीं हुई है तो शव मिलने में और भी देरी हो सकती है.

गल्फ न्यूज़ के मुताबिक, परिवार की ओर से कहा जा रहा है कि मौत का कारण कार्डिएक अरेस्ट ही है. लेकिन यह भी खबरें आ रही हैं कि मौत से पहले वह अपने होटल के कमरे के बाथरूम में गिर गई थीं. इसलिए मौत के कारण के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार ही करना पड़ेगा.

श्रीदेवी का पोस्टमार्टम हो चुका है लेकिन अभी भी रिपोर्ट का इंतजार है. इसी कारण श्रीदेवी का डेथ सर्टिफिकेट भी अभी तक नहीं बना है. अभी तक श्रीदेवी का पार्थिव शरीर पुलिस की कस्टडी में ही है. कानूनी प्रक्रिया में दो से तीन घंटे लग सकते हैं. इसी कारण उम्मीद जताई जा रही है कि देर शाम तक ही पार्थिव शरीर मुंबई लाया जाएगा.

स्थानीय मीडिया के अनुसार, क्योंकि ये मौत किसी अस्पताल के बाहर हुई है इसलिए इस केस में पोस्टमार्टम की जरूरत पड़ रही है. अगर मौत अस्पताल में ही होती इसलिए इसकी जरूरत ना पड़ती.

जब तक स्थानीय पुलिस को इस बात की संतुष्टि नहीं हो जाती है कि श्रीदेवी की मौत संदिग्ध नहीं है तब तक पार्थिव शरीर परिवार को नहीं सौंपा जाएगा. चूंकि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है इसलिए मौत का कारण आधिकारिक नहीं हो पाया है. यही कारण है कि अभी डेथ सर्टिफिकेट नहीं बना है.

.