India

टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी बढ़त को और मजबूत करने के इरादे से दूसरे वनडे में उतरेगी। पांच वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना चुकी टीम इंडिया गुरुवार को पल्लेकेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सीरीज का दूसरा वनडे खेलने उतरेगी। पहले मैच में 9 विकेट से जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की थी।

टीम इंडिया ने पहले वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल के द्वारा चटकाए गए तीन विकटों की मदद से मेजबान टीम श्रीलंका को 216 रनों पर ही सीमित कर दिया था और फिर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (नाबाद 132) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 82) की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी।

श्रीलंका को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद-
यदि श्रीलंका की बल्लेबाजी की बात की जाये, तो दूसरे मैच में श्रीलंकाई टीम अपने ओपनर निरोशन डिकवेला पर काफी हद तक निर्भर करेगी। पहले मैच में उन्होंने अर्धशतक जड़ा था। उनके साथ ही दानुष्का गुणथिलका, कुशल मेंडिस और पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज से भी मेजबान टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

टीम इंडिया के बल्लेबाज-गेंदबाज फॉर्म में-
वहीं, जीत की लय में बरकरार भारतीय टीम के बल्लेबाज फॉर्म में हैं। गेंदबाज भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं। पहले मैच में सिर्फ तीन बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। हालांकि टीम के मिडिल ऑर्डर में महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, केदार जाधव जैसे नाम हैं, जो तेजी से रन बना सकते हैं।

कप्तान विराट कोहली हर मैच में बदलाव करते हैं, ऐसे में लोकेश राहुल की जगह मनीष पांडे को टीम में मौका मिल सकता है। गेंदबाजी में कोहली विजयी क्रम के साथ उतर सकते हैं, जहां भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, पटेल और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे।

एक और रिकॉर्ड के करीब कोहली-
यदि इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली 46 रन बना लेते हैं, तो वह 2017 कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज की लिस्ट में शीर्ष पर पहुंच जाएंगे। विराट ने इस साल अबतक 14 पारियों में 96.12 की औसत से 769 रन बनाए हैं। वह फिलहाल तीसरे नंबर पर हैं। लिस्ट में टॉप पर द.अफ्रीकी बैट्समैन फाफ डुप्लेसिस (814 रन) हैं।

इनमें से होगा प्लेइंग इलेवन का चयन-
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, लोकेश राहुल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर.

श्रीलंका : उपुल थरंगा (कप्तान), लसिथ मलिंगा, चमारा कपुगेदरा, एंजेलो मैथ्यूज, थिसारा परेरा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दानुष्का गुणथिलका, विस्वा फर्नांडो, कुशल मेंडिस, वानिडु हसारंगा, लक्षण संदकन, मिलिंदा सिरीवर्दना, दुशमंथा चामीरा, मलिंदा पुष्पकुमारा, अकिला धनंजय