last rite

बॉलीवुड की ‘चांदनी’ श्रीदेवी अपनी अंतिम यात्रा पर निकल चुकी हैं. दोपहर करीब दो बजे श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को सफेद फूलों से सजे ट्रक में रखकर अंतिम सफर ले जाया गया. उनका अंतिम संस्कार दोपहर करीब 3.30 बजे विले पार्ले के पवन हंस श्मशान गृह में किया जाएगा.

Sridevi Funeral, Last Rites Of Sridevi, Boney Kapoor, Arjun Kapoor

श्रीदेवी को मुंबई पुलिस की तरफ से राजकीय सम्मान दिया गया. सफेद फूलों से सजे ट्रक पर बोनी कपूर, अर्जुन कपूर समेत पूरा परिवार मौजूद है. ट्रक के पीछे कई बॉलीवुड सितारे और हजारों की भीड़ चल रही है. श्रीदेवी का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ है.

बुधवार सुबह 9.30 बजे से ही मुंबई के सेलिब्रेशन क्लब में श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था, जहां कई बॉलीवुड सितारों समेत आम लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

गौरतलब है कि बीते शनिवार को दुबई में श्रीदेवी का निधन बाथटब में डूबने (एक्सीडेंटल मौत) के कारण हुआ था. मंगलवार देर रात से ही पार्थिव शरीर को श्रीदेवी के लोखंडवाला स्थि‍त घर ग्रीन एकर्स में रखा गया था. श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मंगलवार देर रात मुंबई पहुंचा.