कैंडी: भारत और श्रीलंका के बीच 12 अगस्त से शुरू हो रहे तीन मैचों की सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट के लिए टीम की घोषणा कर दी है। तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के लिए तेज गेंदबाज दुशमंत चमीरा और लाहिरू गमागे को अपनी टीम में शामिल किया है। चोट के कारण परेशानियों का सामना कर रही श्रीलंकाई टीम में रंगना हेराथ और नुवान प्रदीप शामिल नहीं हैं। हले दो टेस्ट में खराब प्रदर्शन करने वाले धनुष्का गुनाथिलका को भी टीम में जगह नहीं मिली है।

दुषमंथा चमीरा की टीम में वापसी हुई है। चमीरा ने श्रीलंका के लिए अबतक 6 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 33 की औसत से 22 विकेट हासिल किए हैं। उन्हें आखिरी बार श्रीलंकाई एकादश में पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में मिली थी। मुख्य स्पिनर रंगना हेराथ को भी पीठ दर्द के कारण विश्राम दिया गया है। भारतीय टीम अभी तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है।

यदि भारतीय टीम पल्‍लेकल टेस्‍ट में भी जीती तो सीरीज में मेजबान श्रीलंका का एकतरफा अंतर से सफाया कर देगी। अपने 85 साल के टेस्ट इतिहास में अब तक केवल एक बार विदेशी सरजमीं पर किसी सीरीज में तीन टेस्ट मैच जीतने वाली भारतीय टीम को अब श्रीलंका के खिलाफ वर्तमान टेस्ट सीरीज में न सिर्फ लगभग 50 साल बाद यह उपलब्धि दोहराने बल्कि विदेश में पहली बार लगातार तीन टेस्ट मैच जीतने का सुनहरा मौका मिला है।

भारत ने इससे पहले केवल एक बार विदेशी धरती पर किसी सीरीज में तीन टेस्ट मैच जीते। मंसूर अली खां पटौदी की अगुवाई वाली टीम ने फरवरी। मार्च 1968 में न्यूजीलैंड को चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 से हराया था। भारत ने वेलिंगटन और ऑकलैंड टेस्ट जीते थे। वर्तमान सीरीज से पहले भारत को 1986 में इंग्लैंड में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज जीतने का मौका मिला था लेकिन कपिल देव की टीम पहले दोनों टेस्ट मैच जीतने के बाद तीसरे टेस्ट को ड्रॉ करा बैठी थी।