1. पन्ना ( panna news). देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित देने वाले मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को जेल जाना पड़ा था। हालांकि अब 80 दिनों तक जेल में रहने के बाद उन्हे वहां से जमानत मिल चुकी है और वे बाहर आ चुके है। बाहर आते ही उन्होंने एक और बयान देते हुए पीएम मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का धन्यवाद किया और बोले सबसे अच्छी जगह रखने के लिए शुक्रिया।

ये था पूरा मामला

दरअसल कांग्रेस नेता 11 दिसंबर 2022 के दिन पन्ना शहर में आयोजित एक कार्यक्रम शामिल होने गए थे जहां जनता को संबोधित करते हुए अपने भाषण में उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ विवादित बयान देते हुए बोले कि -पीएम मोदी इलेक्शन खत्म करा देंगे। लोगों को धर्म, जाति भाषा के आधार पर बांट देंगे। पटेरिया आगे बोले कि यदि संविधान बचाना है तो मोदी की हत्या करने को तत्पर रहो। उनके भाषण का वीडियो सामने आने के बाद बवाल हो गया था।

प्रदेश गृहमंत्री नरोत्तत मिश्रा ने की शिकायत, दर्ज हुए केस

पीएम मोदी के खिलाफ ऐसा विवादित बयान देने के बाद प्रदेश गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तीखी प्रतिक्रिया दी और एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद पन्ना शहर के पवई थाने में नेता व पूर्व मंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए उनके होम टाउन दमोह जिले से अरेस्ट कर लिया गया। जहां 80 दिनों तक जेल में रहने के बाद जबलपुर हाई कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई और शुक्रवार शाम उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया।

दोबारा जमानत याचिका दायर करने के बाद मिली रिहाई

कांग्रेस नेता ने गिरफ्तारी के बाद पहले स्थानीय अदालत फिर जिला कोर्ट में याचिका लगाई लेकिन न्यायालय द्वारा इसे खारिज कर दिया गया। इसके बाद राजा पटेरिया की तरफ से एडीजे कोर्ट ग्वालियर में याचिका लगाई पर निरस्त कर दी गई। तब नेता के वकील ने हाईकोर्ट का रुख किया जहां दो सुनवाई होने के बाद आखिरकार जबलपुर हाई कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका मंजूर कर ली और 1 लाख रुपए का मुचलका लगाया गया।

पीएम सीएम को कहा धन्यवाद

वहीं जब कांग्रेस नेता जमानत पर रिहाई मिलने के बाद बाहर आए तो उन्होंने पीएम और सीएम का धन्यवाद करते हुए कहा कि मुझे वहां पर भेजने के लिए धन्यवाद जहां सब साथ मिलकर रहते है और वहां किसी तरह का झगड़ा नहीं होता। इसके अलावा वे बोले की जेल उनके लिए महात्मा गांधी शोध विश्वविद्यालय है जहां जाकर उन्हे जीवन का अद्भुत अनुभव मिला है।