जयपुर. राजस्थान में अब अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वह आम जनता की नहीं बल्कि कानून के रखवाले को भी धमकियां देने में नहीं सूख रहे हैं। इतना ही नहीं आरोपियों के हौसले अब इतनी ज्यादा बुलंद हो चुके हैं कि वह अधिकारियों को धमकियां देने तक उनके घर और ऑफिस तक पहुंच जाते हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी जयपुर से सामने आया है। यहां एक बदमाश ने न केवल एक महिला जज को धमकियां दी बल्कि उसके अश्लील फोटो भी एडिट कर उसके घर पार्सल में भिजवा दिए। आरोपी पार्सल देने खुद उसके ऑफिस और घर पर आया। फिलहाल पुलिस ने महिला जज के घर और ऑफिस के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

धमकी-20 लाख नहीं दिए तो बच्चों और पति को मार देंगे

पुलिस को दी शिकायत में जयपुर निवासी महिला जज ने बताया है कि इस पूरे घटनाक्रम की शुरुआत 7 फरवरी से हुई। जब उसे कोर्ट में उसके पीए ने एक बॉक्स दीया। जब महिला ने वह बॉक्स खोला तो उसमें से तीन फोटो निकली जो महिला जज की ही थी। जिन्हें एडिट कर अश्लील बनाया गया था। इसके अलावा एक लेटर भी था। जिसमें लिखा गया था कि 20 लाख रुपए नहीं दिए तो बच्चों और पति को मार देंगे। महिला जज ने इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और अपने काम में लग रही। इसके बाद 27 फरवरी को जब महिला जज रात को अपने घर लौटी तो वहां भी एक बॉक्स पड़ा मिला। जिस पर भी तीन फोटो और एक उसी तरह का लेटर था। ऐसे में अब महिला जज ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।

जयपुर में हुए इस कांड के बाद पुलिस भी हैरान

वही कोर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का मानना है कि कोई लोकल बदमाश वसूली के लिए इस तरह का काम कर रहा है। वही आपको बता दें कि राजस्थान में बीते 1 साल में करीब 2 से ढाई हजार ऐसे मामले दर्ज हुए हैं जिनमें लोगों को उनकी अश्लील फोटो और धमकी भरे लेटर देकर वसूली मांगी जाती है। हालांकि इनमें ज्यादातर मामलों में पुलिस आरोपियों तक पहुंच ही नहीं पाती है। बरहाल अब राजधानी जयपुर में हुए इस कांड के बाद पुलिस लगातार आरोपियों तक पहुंचने के प्रयास कर रही है इसके लिए तीन अलग-अलग टीमें भी बनाई गई है।