एटा: जनपद से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। यहां गरीबी और आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक परिवार में जब बच्ची का जन्म हुआ तो उनकी चिंता और भी बढ़ गई। पालन पोषण की चिंता हुई तो लाचार पिता ने बच्ची को बेचने का फैसला कर लिया।

दूसरी महिला ने उठाया परिवार की मजबूरी का फायदा

बिहार प्रांत के गया जनपद के जगन्नाथपुरी का रहने वाला एक युवक रोजगार की तलाश में परिवार के साथ एटा पहुंचा। यहां मंगलवार को युवक की पत्नी ने जुड़वा बच्चे को जन्म दिया। बेटे और बेटी का जन्म होने के बाद युवक को उनके पालन-पोषण की चिंता सताने लगी और इसी के चलते उसने बच्ची को किसी और को देने का फैसला किया। युवक की मजबूरी का फायदा उठाकर एक अन्य महिला पैसों का लालच देकर बच्ची को किसी धनी परिवार को गोद देने की बात की और सौदा भी तय कर लिया।

पिता की मजबूरी सुनकर सभी हुए हैरान

इस मामले की जानकारी अस्पताल स्टाफ को लगने पर उन्होंने तत्काल उन्हें रोक दिया। मामले में चिकित्सकों और प्रशासनिक अधिकारियों को भी बुलाया गया और उसके बाद दो घंटे तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। इस बीच पीड़ित पिता ने बताया कि परिवार ने गरीबी के चलते ही अपना शहर छोड़ा था। पत्नी के गर्भवती होने पर पहले कोई अल्ट्रासाउंड नहीं हुआ। इसके बाद अस्पताल पहुंचने पर पता लगा कि कोख में दो संताने पल रही हैं। परिवार दोनों बच्चों का पालन पोषण करने की स्थिति में ही नहीं है इसी के चलते बच्चे को किसी को देने का फैसला लिया गया। पीड़ित पिता ने बताया कि वह दोनों बच्चों के लिए दूध तक खरीदने में असमर्थ हैं और इसी के चलते वह बच्ची को बेचना चाहते हैं।

महिला का नहीं चल सका कोई पता

हालांकि इन सबके बीच उस महिला का पता नहीं सका जो परिवार की मजबूरी का फायदा उठाना चाहती थी। वह महिला न ही पीड़ित परिवार की जानने वाली थी और न ही गोद लेने वाले परिवार की। आशंका जताई जा रही है कि महिला वास्तव में कोई दलाल थी जिसका मकसद युवक की मजबूरी और दूसरे परिवार की जरूरत के बीच सेतु बनकर फायदा उठाना था।