प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज पुलिस ने एक और शूटर को मुठभेड़ में मार गिराया है। हत्याकांड के बाद से ही पुलिस लगातार उस्मान की तलाश में जुटी हुई थी। इसी बीच पुलिस ने उसे एनकाउंटर में मार गिराया है।

गोली लगने से घायल हुआ विजय, अस्पताल में किया गया मृत घोषित

प्रयागराज के कौंधियारा थाना इलाके में सोमवार की सुबह क्राइम ब्रांच की टीम और आरोपी विजय उर्फ उस्मान के बीच में मुठभेड़ हुई। इस दौरान उस्मान को गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गई। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। प्रयागराज पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा की ओर से अभी सिर्फ मुठभेड़ की पुष्टि की गई है। आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद उनकी मां शांति देवी ने भी सीएम योगी से गुहार लगाई थी कि जल्द ही सभी आरोपियों के खिलाफ ठोस एक्शन लिया जाए।

अरबाज को भी पुलिस ने एनकाउंटर में किया था ढेर

प्राप्त जानकारी के अनुसार उस्मान चौधरी ने ही उमेश पाल और सिपाही को पहली गोली मारी थी। उस पर 50 हजार का इनाम भी था। ज्ञात हो कि उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस ने पहले ही आरोपी अरबाज को एनकाउंटर में मार गिराया था। शूटरों ने जिस क्रेटा गाड़ी से पहुंचकर इस वारदात को अंजाम दिया था वह अरबाज ही चला रहा था। घटना के बाद पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त क्रेटा गाड़ी को बरामद किया था और उसके इंजन और चेचिस नंबर के सहारे पुलिस आरोपी अरबाज तक पहुंची थी। वहीं इस बीच हत्याकांड में शामिल आरोपियों के खिलाफ पीडीए का एक्शन भी जारी है। आरोपियों की अवैध संपत्तियों को चिन्हित कर पीडीए की ओर से उन्हें ढहाए जाने का काम भी जारी है। लगातार हो रहे बुलडोजर एक्शन के बाद कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। वहीं पुलिस भी कई राज्यों में दबिश देकर शेष बचे आरोपियों को पकड़ने के प्रयास में जुटी है।