steve smith

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर कैरी ओकीफ का कहना है कि,”स्टीव स्मिथ में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी वाले तेवर नहीं है और भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कई मौकों पर उन्होंने तिल का ताड़ बनाया है। ऑस्ट्रेलिया यह सीरीज 2-1 से हार गया और स्मिथ ने कई मौकों पर भावनाओं में बहने के लिए माफी भी मांगी थी।”

स्मिथ के गाली देने वाकई बात पर ओकीफ ने कहा कि,”वह कैच भले ही साफ नहीं था, लेकिन उस पर स्मिथ को अपशब्द नहीं कहना चाहिए. इससे पता चलता है कि वह दबाव की स्थिति में काफी भावुक हो जाता है।”

ओकीफ का मानना है कि स्मिथ ने पूरी ईमानदारी से कप्तानी की, लेकिन वह इतने दबाव वाले काम के लिये काफी भावुक है। कैरी ओकीफ ने कहा, ‘वह मोर्चे से अगुवाई करता है लेकिन हमारी टीम का कप्तान होने के लिए क्या उसके तेवर सही हैं। शायद नहीं क्योंकि वह बहुत भावुक है. मैदान पर कई बार उसने हर बात पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। ‘
कैरी ओकीफ ने ऑस्ट्रेालिया के लिए 24 टेस्ट और दो वनडे मैच खेले है।  न्यू साउथ वेल्स के ओकीफ ने जनवरी 1971 में इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न में अपने करियर का आगाज किया। 24 टेस्ट मैचों में उन्होंने 38.07 के औसत से 53 विकेट हासिल किए। इस दौरान 101 रन देकर पांच विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।