steve smith

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने आखिरकार भारतीय कप्तान विराट कोहली से अपनी मैदानी भिड़ंत को भुलाकर उनकी तारीफ की है.

स्टीवन स्मिथ ने हाल ही में cricket.com.au को दिए एक इंटरव्यू में अपने पसंदीदा बल्लेबाजों की फेहरिस्त में विराट कोहली को रखा है. स्मिथ ने इन बल्लेबाजों में भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और साउथ अफ्रीका के एबी डीविलियर्स को शामिल किया है.

स्मिथ ने कहा, ‘मैं दुनिया की सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ि‍यों को देखकर कभी-कभी उनकी तरह बल्‍लेबाजी करने की कोशिश करता हूं. विराट कोहली जिस तरह से स्पिन गेंदबाजों और तेज गेंदबाजों की गेंद पर ऑफ साइड में शॉट लगाते हैं, उससे मैंने उनसे काफी कुछ सीखने की कोशिश की है.’

स्मिथ ने यह भी कहा कि वह कोहली को कॉपी करते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं स्पिन गेंदबाजों को खेलने के लिए विराट कोहली के खेल को कॉपी करने की कोशिश करता हूं.

स्मिथ ने केन विलियमसन को लेकर कहा कि केन बल्लेबाजी के दौरान काफी शांत रहते हैं और ज्यादा लेट कट खेलने पर निर्भर रहते हैं. वह तेज गेंदबाजों को काफी अच्छे तरीके से खेलते हुए नजर आते हैं और मैं इन शॉट्स को खेलने की कोशिश करता हूं.

एबी डीविलियर्स को लेकर स्मिथ ने कहा कि किसी गेंदबाज की अंदर आती हुई गेंद को एबी बहुत आसानी से खेलते हैं और मैं भी यही कोशिश करता हूं कि शरीर पर आती हुई गेंद को इसी तरीके से खेलूं.