england cricketer stuart broad

ऑकलैंड: अपने टेस्ट करियर में 400 विकेट से एक कदम दूर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ड ब्रॉड का कहना है कि उनमें अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है। ब्रॉड के इस समय टेस्ट में 399 विकेट हैं और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ ईडन पार्क में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में यह मुकाम हासिल कर सकते हैं। अगर ब्रॉड ऐसा करते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे। अभी तक सिर्फ जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए 400 से ज्यादा विकेट लिए हैं।

बीबीसी ने ब्रॉड के हवाले से लिखा है, “मुझे लगता है कि एक गेंदबाज के तौर पर मैं अभी भी दूसरी टीम का काफी नुकसान कर सकता हूं। मुझे कई बार एक पुराने खिलाड़ी के तौर पर याद किया जाता है क्योंकि मैं काफी समय से खेल रहा हूं।” एशेज में 11 विकेट लेने वाले ब्रॉड हाल ही में अपने गेंदबाजी एक्शन पर काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, “मेरा एशेज का दौरा अच्छा नहीं रहा। मुझे इंग्लैंड टीम में आने, बने रहने और सफलता हासिस करने की अभी भी भूख है। 31 साल की उम्र में मुझमें अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है।”