उमेश

भारतीय क्रिकेटरों के दिन कुछ अच्छे नहीं चल रहें है। भारतीय क्रिकेटर मो. शमी के घर पर कुछ अज्ञात युवकों ने हमला किया और इरफ़ान पठान अपनी पत्नी की तस्वीर को लेकर धर्म का मुद्दा बन गए तो वही भारतीय टीम का एक और गेंदबाज उमेश यादव के घर में सोमवार रात चोरी हो गयी।

सोमवार का दिन उमेश यादव के लिए थोड़ी खुशी और थोड़ा गम वाला रहा। क्योंकि एक तरफ तो उन्हें आरबीआई ने अपने नागपुर दफ्तर  में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर नियुक्त हुए तो दूसरी तरफ उसी रात उनके घर में चोरी हो गई। चोरों ने उनके घर से 45,000 रुपए और दो मोबाइल फोन गायब कर दिए।

जिस वक्त चोरी हुई परिवार का कोई सदस्य घर पर नहीं था। उनकी पत्नी के पर्स से भी कुछ पैसे गायब हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी।

उमेश यादव के पिता चाहते थे कि बेटा सरकारी नौकरी करे। उमेश के पिता तिलक यादव ने दस साल पहले यह ख्वाहिश जताई थी। अब उमेश के असिस्टेंट मैनेजर बनने के बाद पिता का सपना पूरा हो गया।