BRD Medical College, Pricipal Room,. Fire, Gorakhpur, Local News

गोरखपुर, गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में आग लग गई। यह आग मेडिकल कॉलेज में प्रिंसिपल के कमरे में लगी जिस पर फायर बिग्रेड कर्मियों ने काबू पा लिया। फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चला है।

बीआरडी मेडिकल कालेज बीते अगस्त माह में 72 घंटों के भीतर 63 बच्चों की मौत चर्चा में आया था। #आक्सीजनकांड इस दौरान आरोप लगा था कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते बच्चों ने दम तोड़ दिया। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव की 4 सदस्यीय कमेटी ने गोरखपुर के बीआरडी कॉलेज में हुए बच्चों की मौत के जिम्मेदार लोगों और हादसे के दोषियों की पहचान की थी। मुख्यमंत्री ने यह जांच रिपोर्ट मिलने कर कार्यवाही का आदेश दिया था।
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव की कमेटी की अनुशंसाओं को स्वीकार करते हुए कड़ी कार्रवाई करने के आदेश जारी किया था। इस रिपोर्ट में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और डॉ. कफील खान सहित 4 लोगों को दोषी ठहराया गया था। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली फर्म पुष्पा सेल्स के संचालकों, प्रधानाचार्य डॉक्टर राजीव मिश्रा और उनकी पत्नी समेत सात से ज्यादा कर्मचारियों-डॉक्टरों को इस मामले में नामजद किया। उनके खिलाफ लापरवाही, भ्रष्टाचार और गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज हुआ है। इस मामले के सभी आरोपी फिलहाल गिरफ्तार हैं।