JP Singh

यूपी के चित्रकूट में डकैतों के साथ मुठभेड़ के दौरान सब इंस्पेक्टर जेपी सिंह शहीद हो गए हैं। मानिकपुर इलाके में स्थित एक जंगल में डकैतों के छिपे होने की सूचना प्राप्त होने पर वहां पर पहुंची पुलिस की टीम उनकी तलाश में लगी हुई थी। उसी समय डकैतों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान दारोगा को गोली लग गई। पुलिस ने वहां से तीन हथियार भी बरामद किए हैं।

जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि मानिकपुर इलाके में स्थित जंगल में डकैत छिपे हुए हैं। इसमें इनामी डकैत बबुली कोल का गिरोह शामिल है। इसके बाद पुलिस की टीम ने जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। पुलिस के आते ही डकैतों ने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से फायरिंग के बीच दारोगा जयप्रकाश सिंह को गोली लग गई थी।

सूत्रों के अनुसार पुलिस फायरिंग में कई डकैतों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। इनामी डकैत राजू कोल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मौका-ए-वारदात से तीन हथियार भी बरामद किए गए हैं। कुछ अन्य पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की सूचना मिली है। उन्हें तुरन्त एंबुलेंस द्वारा भेजकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इलाके को चारों तरफ से घेर रखा है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि-