अहमदाबाद में अपने बच्ची की दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे माता-पिता को नई उम्मीद मिली। अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में एक चार पैर वाली बच्ची का कामयाब ऑपरेशन किया गया है। ऑपरेशन के बाद बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है। अगले 4-5 दिन में उसे छुट्टी मिल जाएगी। अभिभावक उसे बड़ी उम्मीद के साथ सिविल अस्पताल लेकर आए थे।

बता दें कि बच्ची 5 महीने की है। ये बच्ची गुजरात के साबरकंठा में एक गरीब किसान के घर पैदा हुई चौथी संतान थी। डॉक्टरों के मुताबिक ये बच्ची पैरासिटिक ट्विन्स नाम की बीमारी का शिकार थी। उसके दो अतिरिक्त पैर रीढ़ की हड्डी के साथ जुड़े हुए थे। तकरीबन 5 घंटे चले ऑपरेशन में इन पैरों को अलग किया गया।