आतंकी

जम्मू कश्मीर में सेना पर एक बार फिर से आतंकी हमले की खबर सामने आ रही है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा के पंचगाम में आर्मी कैंप पर आतंकी हमला हुआ है। सेना की कार्रवाई में दो आतंकी ढेर हो गए हैं। हमले में तीन जवान शहीद हो गए हैं, वहीं 5 जवानों के घायल होने की खबरें आ रही हैं।

बताया जा रहा है कि शहीद होने वालों में से एक कैप्टन, एक जेसीओ और एक जवान शामिल हैं। घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए जम्मू ले जाया जा रहा है। फिलहाल सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है और भारी गोलीबारी भी हो रही है।

सेना के सूत्रों के मुताबिक सेना का कैंप उत्तरी कश्मीर में है। जिस पर आज सुबह हमला किया गया है। हमला करने वाले आतंकियों की संख्या 5 बताई जा रही है। इस हमले के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान चला रही है।

‘पाकिस्तान अपनी हरकतों से नही आ रहा बाज’
इस हमले को लेकर रक्षा विशेषज्ञों ने पाकिस्तान पर करारा हमला बोला है। राज कादयान ने कहा कि पाकिस्तान में घुसकर कार्रवाई करनी होगी। पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि यह इलाका एलओसी के नजदीक है, इसलिए यहां हमले होते रहते हैं। इनको रोकने के लिए वहां जाना पड़ेगा जहां से हमले होते हैं, हमें पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा एक्शन लेना होगा।

सेना के कैंप हैं निशाने पर
आपको बता दें कि हाल ही में जम्मू कश्मीर के नौहट्टा में भी सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड हमला हुआ था। इस हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया था। इससे पहले उरी, पठानकोट और कुपवाड़ा में हुए आतंकी हमलों में भी सुरक्षाबलों के ठिकानों को निशाना बनाया गया था।